Welcome to Shiksha Samiti

भोपालगढ क्षेत्र के राजपूत समाज में यह ललक थी कि तहसील मुख्यालय पर उनके समाज की एक संस्थान हो जो क्षेत्र के लोगों में समाजिक समन्वय हेतु कार्य करे व छात्रों को अध्ययन के लिए होस्टल सुविधा उपलब्ध करावे। इस सोच को, श्री भीव सिंह जी सुवाणा, श्री भोपाल सिंह जी गादेरी व श्री भंवर सिंह जी ताम्बडिंया की सक्रियता से अंततह मूर्त रूप दिया जा सका। क्षेत्र के लोगों के दर्ढनिश्चय, उपरोक्त्त प्रबुद्धजनों की मेहनत व हिज हाइनेस महाराजाधिराज श्रीमान गजे सिंह जी जोधपुर के आशीर्वाद से भोपालगढ का दाता साहिब भवन 1982 में समाज उपलब्ध हो पाया जहाॅ आज श्री क्षत्रिय शिक्षा संस्थान कार्यरत हैं। इस संस्थान को समाज द्वारा गठित एक समिति के द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। यह संस्थान सहकारिता अधिनियम के तहत राजस्थान सरकार अधिन रजिस्टर है।